सुनील कुमार वर्मा जी, पिपिठा ग्राम गिरिडीह से ग्राम वाणी पे अपने बेदाना के पौधों से फल गिर जाने के कारण जानना चाहते है उन्हें हमारे ग्राम वाणी के कृषि विशेषग्य जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहते है कि आपके बेदाना के पौधों के फल में एक प्राकार के कीड़े का संक्रमण हुआ है जिसे फल मक्खी कहते है जो बेदाना के छिलके के अन्दर अंडे देती है जिससे एक कीड़ा उत्पन्न होता है जो फल के नरम हिस्से को खाकर फल के गिरने का कारन बनता है इससे बचाव के लिये खेत एवं पौधों के आस पास सफाई रखनी चाहिए, गिरे हुए फल को हटा देना चाहिए और पौधों को पोशक तत्त्व उपलब्ध कराते रहना चाहिए एवं 10 ग्राम खाने वाला गुड, रीजेंट दवा, बेड्मेल 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधों को देना चाहिए या पौधों के चारो और चाय के कप जैसे बर्तन में रख देना चाहिए, इसके आलावा हम फल मक्खी पकड़ने वाली फांद जिसे सेरेमन फांद कहते है खेत में लगाना चाहिए