राजू बेदिया रामगढ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी प्राप्त करना चाहते है राजू जी का मिर्चे के पोधे के पते के सिकुड़ने का सवाल है झर्खान्द्मोबिले वाणी के विशेषग्य जवाब देते हुए कहते है कि मिर्चे के पत्ते के सिकुड़ने और्मुद्नेका कारन है कि पौधे में कीड़े लग गए है जो लाही का होगा.जो पत्ते का रस चुसरहे है और इसकी वजह से मिर्चे केपौधे के पत्ते सिकुड़ और मुड गए है इसके बचाव के लिये सबसे पहले सरे कीड़े लगे हुए पत्ते को निकाल कर एक टोकरी में जैम कर जला दे इससे कीड़े भी मर जायेंगे और इन पत्तो से भी छुटकारा मिल जायेगा इसके आलावा एक कीटनाशक दवा आती है जिसका नाम है सिम्देंता कम्पनी का एकटारा जिसका एक पुडिया 15 लीटर पानी में मिलाने से और पौधे में छिडकाव करने से समस्या का समाधान हो जायगा,सभी कीड़े मर जायंगे और फसल भी अच्छी होगी.