कैलाशचंद्र गिरी बोकारो चन्द्रपुरा सर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी दे रहे जकी बोकारो में भी सेविकाओ द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का सही से संचालन नहीं किया जा रहा है, बच्चो कि उपस्तिथि कमहो गयी है उन्हें पोषाहार सही से नहीं दिया जाता है.तेलों पंचायत में जो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है उन केन्द्रों कि सेविकाए एक बोकारो में रहती है और एक दुग्धा में रहती है अत:इनका कहना है इस स्थिती में कि प्रकार केन्द्रों का संचालन किया जा सकता है सरकार के द्वारा नियुक्त सुपरवाईजर और सिडिपो भी सही से केन्द्रों का निरिक्षण नहीं करते. हरेक आंगनबाड़ी केंद्र के लिये एक माता समिति का गठन किय गया है और पंचायत समिति को भी आंगनबाड़ी केन्द्रों कि देख-रेख का जिम्मा दिया गया है पर कोई खास फायदा नहीं दिखता,सभी अपने अपने लाभ कमाने में लगे हुए है और कार्यवाही कि मांग करने पर कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है.अत:सरके से अनुरोध करते है कि जिस कलायांकारी योजनाओ के लिये करोडो रुपये खर्च किया जा रहा है उसके लिये उचित कार्यवाही कि जाये.