रामगढ के दुलमी प्रखंड से परमानन्द कुमार कुशवाहा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में जानकारी दे रहे है कि दुलमी पंचायत में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे है उन केन्द्रों कि संचालिकाए और सहायक के द्वारा बच्चो के पोषाहार में अनियमितता बरती जा रही है और सम्बंधित पधाधिकारयियो को सूचित करने के बावजूद वे न तो इन केन्द्रों का कभी निरिक्षण करने आते है और न कोई कार्यवाही करते है पोषाहार में अनिमित्ता के कारन बच्चो को कुपोषण का शिकार होना पड़ सकता है अत: झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से ये सबंधित उच्च पधाधिकरियो को को सूचित कार उचित कार्यवाही कि मांग करते है.