लक्ष्मनराम गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है की स्कूलो में किस आधार पे बच्चो को क्षात्रवृति दी जाती है ये जनसूचना पधाधिकारी से जानना चाहते है की हरेक वर्ष ब्लाक लेवल पर प्रत्येक स्कूल के लिए कितनी राशी सरकार,विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है और कितना खर्च होता है तथा कितनी रश शेष होती है. और इससे आम ग्रामीणों को क्या लाभ होता है.