कैलाशगिरिचंद्र बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि सभी ग्रामो में और रजसो में ग्राम स्वस्थ समिति का गठन कर करीब 35000 सहियाओ कि नियुक्ति कि गयी.कही 3 तो कही 4 या 5 सहियाओ कि नियुक्ति कि गयी सरकार के तरफ से इसके लिये कोई मापदंड नहीं है केवल गांव कि बहु होना अनिवार्य है नवाडीह में 89 ग्राम है 192 सहिया कार्यरत है. हरेक ग्राम में एक ग्राम स्वस्थ समिति का गठन किया जाना है पर ऐसा नहीं है इसमें अनियमितता है अत: सरकार को इसके लिये सही मापदंड बनाना चाहिए और सभी ग्रामो में ग्राम स्वास्थ समिति का जल्द से जल्द गठन, पुनर्गठन किया जना चाहिए.