गोड्डा पथरगामा,जम्निकोला गुलफाम से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि इनका गांव एक टापू के मानिन्द बसा हुआ है, बरसात के दिनो में लोग बहुत ही ख़राब जिन्दगी गुजर बसर करते है क्यंकि जम्निकोला गांव अन्य प्रखंडो और गांवो से पुल पुलिया के निर्माण के आभाव में कट सा गया है,संपर्क नहीं हो पता है जम्निकोला गाँव एक पंचायत है और इसकी आबादी करिब 6००० है और 2400 मतदाता है पर जो भी नेता आते है झूटे आश्वासन देकर मासु जनता को लूट कार चले जाते है,इस गाँव में मुलभुत सुविधाओ जैसे बिजली कि समस्या, प्राथमिक स्कूल कि कमी है रोड कि समस्या है.अत: झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुचाना चाहते है कि इस गाँव का विकास किया जाये तथा सभी मुलभुत सुविधाये उपलब्ध करायी जाये