जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया किशिक्षा में सुधार लेन के लिये स्कुलो में मध्याम भोजन को हटा कर उन्हें पैसे दी जाए क्योकि अधिकांश बच्चे पढाई में कम और मध्याम भोजन पर ज्यादा ध्यान रहता है सरकार कि सोच थी शिक्षा में और मानशिक और शारीरिक दोनों में विकाश हो जिससे बच्चे को पढाई में रूचि हो और पढाई ठीक से करे क्योकि बहुत से गरीब बच्चे भुक से स्कुल आते थे जिनके कारणउन्हें पढाई में वादित होती थी सरकार ने बहुत अच्छी सोच बना कर शिक्षा पदती में सुधार लेन कि कोशिस कि थी लेकिन ऐसा कुछदेखने को नहीं मिल रहा है झारखण्ड में वेवसाईंक शिक्षा भी आवश्यक है क्योकि सभी लोगों को शिक्षा पर आधारित रहना और उसे सरकार से रोजगार मिलना संभव नहीं है अत:सरकार को इन सभी समस्या पर ध्यान देनी चाहिए.