धनबाद के चंद्रपुरा से कैलाश गिरी ने झारखण्ड ग्राम वाणी को बताया कि तेलों जोरिया में बारिश होने के कारण लोगो को जाने में परेशानी होती है. तेलों रेलवे स्टेशन से लगभग 5 गावों से लोग जाते है. लोगो को बारिश में 2 km के जगह 5 km की यात्रा करनी पढ़ती है. इश कारण लोगो की परेशानी होती है. ग्रामीणों ने राज्यपाल से मांग की है कि जल्द ही जोरिया में पूल बना दी जाये. जिससे लोगो की परेशानी कम हो.