रांची के भाभा नगर कोकर से रोशन कुमार गुप्ता ने झारखण्ड ग्रामवानी को बताया कि भाभा नगर में बरसात में बारिश होने के कारन मेरे मोहल्ले में नाली में पानी बहार रोड पे बह रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. काफी बदबू होने के कारण लोग बहार निकलने से भी कतरा रहे है. लोगों को डर है कि कही बदबू के कारण महामारी नहीं हो जाये. में सरकार से माग करता हू कि जल्द इश समबद्ध में काम करे. लोगों की आवाज सुने और गंदगी नगर निगम से साफ़ कराए.