बोकारो: श्याम्पत दस ने चन्दनक्यारी प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ के लोग सबसे ज्यादा बुखार से प्रभावित होते हैं और इसकी इलाज गाँव के ही निजी डॉक्टर्स से करते हैं. वे कहते हैं कि में निजी चिकित्सक नही होते तो लोगो को काफी परेशानी होती। हलाकि लोगो निजी चिकित्सकों से इलाज कराना महंगा जरुर होता है पर समय पर इलाज हो जाता है