धनबाद: राधू राय महुदा,धनबाद झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की महुदा सबसे ज्यादा डाईरिया से ग्रसित हैं पिछले साल बरसात में यहां पर आधे दर्जन से अधिक लोग डाईरिया से प्रभावित हुए थे.इसके उपचार लोग निजी और सरकारी तरह के स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर थे.उन्होने बताया कि इस बार ग्राम स्वास्थ्य समित एवं स्वास्थ्य समिति के लोग भी हैं.