धनबाद:फर्केश्वर महतो ने तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि खेराबेड़ा में लोग मुख्य रूप से मलेरिया से प्रभावित होते हैं।यह गाँव जंगलो से घिरा होने के कारण हर वर्ष दर्जनों मलेरिया के मरीज मिलते हैं और स्वाथ्य केंद्र दूर होने के कारन यहाँ पर इलाज भी सही से लोगो का नही हो पता है।