धनबाद: विपुल हजारी ने तेतुलिया-२ पंचायत बाघमरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहां पर लोग सबसे ज्यादा डाईबिटिज से प्रभावित होते हैं।इसके साथ ही यहां पर सुगर और उंच रक्त चाप के मरीज भी देखे जाते हैं।वे बताते हैं कि यहाँ के लोगो को इलाज के लिए कोई खास सुविधा नही मिलती है वे अपने खर्चे से ही इलाज कराते हैं।