धनबाद: जनार्दन महतो ने बाघमारा महुदा धनबाद से झारखण्ड को बताया कि बाघमारा में लोग सबसे ज्यादा सुगर और डाईबिटिज की बीमारी से परेशान हैं,इसके साथ ही लोगोँ को गठिया और दाँत दर्द की बीमारी से भी जूझना पड़ता है .यहां पर इन बीमारियो के इलाज के लिए निजी अस्पताल और धनबाद स्थित पीएमसीएएच(सरकारी और निजी दोनो तरह के अस्पताल) में जाते हैं।
