जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से गुलाबचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते है की बगुला बस्ती में mnrega की दयनीय हालत काफी ख़राब हो गई है बताते है की बरसात की शुरुवात हो चुकी है और कुआ की मरम्मत अब तक नहीं की गई है पैसे मांगने पर बताया जाता है की प्रखंड में पैसे अब तक नहीं है। जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है तथा मरम्मत के लिए उन्हें घर से पैसा देना पड़ता है अत:इस समस्या पर ध्यान दिया जाए.