अरविन्द प्रसाद कुशवाहा गिरिडीह राजधनवार के ग्राम दुधरवा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पेपरों के द्वारा यह खबर छपती हैं की आज धन बीज का वितरण किया जायेगा परन्तु किसानो के द्वारा प्रखंड में पता करने पर उन्हें मालूम होता हैं की बीज तो उपलब्ध ही नहीं है और मानसून के जल्दी प्रवेश के कारन किसानो को दुकानों से दुगने दाम देकर बीज खरीदने पड़ते हैं और कृषि कार्य करने पड़ते हैं जिस कारण उन्हें मुनाफा नहीं हो पाता हैं.