धनबाद के चांदपुरा के कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उनके ब्लाक एरिया में मात्र 5-6 लोगो को ही केसीसी कार्ड का वितरण हो पाया है. इस कारन किशन परेसान है.जब इस बात पर प्रखंड परमुख अनिल महतो से बात की गयी तो बताया गया कि 6 जून के बाद केसीसी कार्ड बनाया जायेगा. लेकिन 6 जून के बाद भी कार्ड को नहीं बनाये जा रहे है. इससे लोगों कि परेशानी हो रही है. मुझे लगता है कि जिला के अधिकारी और बैंक की ऑफिसर इस मामले में धयान नहीं देते. सरकार से गुजारिश है कि इस मामले में सरकार तुरंत कारवाई करे.