गिरिडीह बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की १३ वर्षे से बीपीएल की बनी सूची पर लोगो को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा था जिसके अंतर्गत कुछ ही लोगो को इस का लाभ मिल पता हैं और बाकि सामग्रियों का बंदरबाट का लिया जाता हैं जिससे ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं साथ ही उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा नै राशन कार्ड के लिए भी फॉर्म भरा गया हैं मगर यह अभी तक ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो पाया हैं, यह कार्ड ग्रामीणों को कब तक मुहैया हो पायेगी?