बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाश जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कैलाश जी ने जब्बार अंसारी जी का समाचार सुना जिसमे वे बता रहे थे की ग्राम स्वास्थय समिति का गठन २००५ के बाद नहीं हो पाया हैं, इस सम्बन्ध में कैलाश जी कहते हैं की यह सत्य हैं की ग्राम स्वास्थ्य समिति का गठन २००५ के बाद नहीं हुए हैं परन्तु इस सम्बन्ध में चर्चा चल रही हैं.कैलाश जी कहते हैं की इन सभी कार्यो के लिए समय का निर्धारण होना चाहिए ताकि समय से कार्य को और उन्हें सही दिशा प्राप्त हो सके साथ ही उन्होंने कहा ही समिति को सरकार से १०००० रूपए ग्राम की साफ-सफाई के लिए मिलते हैं जिसकी खानापूर्ति कर बंदरबाट कर ली जाती हैं और रजिस्टर में केवल खाना पूर्ति कर ली जाती हैं.