बोकारो चंद्रपुरा से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की बोकारो समाहरणालय में मनरेगा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की गई हैं जिसका आज दूसरा दिन हैं. मनरेगा कर्मियों ने मांग की हैं की ८ माह से बकाया मानदेय भुगतान किया जाये और सेवा समाप्ति की उम्र ६० वर्ष किया जाये एवं मानदेय में वृद्धि की जाये इन सभी मांगो के साथ धरने की शुरुआत की गयी.