बोकारो: चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तारानारी पंचायत में लेबर डिपार्टमेंट द्वारा कैंप लगाया गया है. कैंप में मजदूरों का हेल्थ कार्ड बनाया गया. इस कार्ड के जरिये सालाना 300000 रुपए तक स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है.इसमें वैसे मजदूर जो श्रम विभाग में नियोजन करा चुके हैं चाहें वे किसी भी तरह के मजदूर हों इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं.इसके लिए मजदूरों को महज 60 रुपये की राशि पंजीयन शुल्क के तहत चुकाना पड़ता है.और यदि कोई मजदूर 80 रुपये देकर पंजीयन कराते हैं तो सात साल के बाद उन्हें स्वास्थ्य लाभ के आलावा 1000 रुपये सालाना पेंशन भुगतान किया जायेगा.