धनबाद से हेमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की खदान में श्रोत का ख्याल नहीं रखा गया।अवैध खनन से दिनों दिन प्रदूषण बढ़ती जा रही है।यहां जल की समस्या और स्वक्ष की समस्या साथ ही कोयला खदान लगी हुई है जिससे वायु प्रदूषण भूमि प्रदूषण हो गई है। यह स्थिति झरिया,नीरस इलाके सहित धनबाद क्षेत्र में कई जगह ऐसी स्थिति बन गई की लड़के,लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है