कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके क्षेत्र में चार दिवसीय A.N.M का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं जिसकी प्रशिक्षिका कांता मिश्र जो बोकारो कसमार की रहने वाली हैं,से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बात किया और उन्होंने बताया की बोकारो स्टील सिटी बोकारो के A.N.M. प्रशिक्षण शिविर में सहीयाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में H.D.M.C.के तहत सहिया गाव में बाल मृत्युदर पर रोकथाम कर पायेगी एवं लोगो को जागरूक करेगी.