कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर उमेश उज्जागर जी की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंचायतो में सरकार के द्वारा आपदा प्रबंधन के द्वारा पंचायतो में पानी की वयवस्था की जाये एवं चापानल मरम्मती की जाये अगर ये संभव न हो तो टैंकर से पंचायतो में जलापूर्ति की जाये साथ ही उपायुक्त महोदय जी से अपील किया हैं की पी.एच.डी.को सख्त आदेश दे की पंचायतो में पानी की वयवस्था करे ताकि जान माल को कोई नुकसान न हो.