सुलोचना देवी बोकारो चंद्रपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके डाही बस्ती में गरमी के शुरू होते ही कुएं सुख गए हैं और चापानल ख़राब हो जाने के कारन ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड रहा हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारीयों से अपील किया हैं की उनके क्षेत्र में पानी की वयवस्था किया जाये.