गिरिडीह: बेंगाबाद गिरिडीह से रंजन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि से सम्बंधित प्रश्न पूछा है कि कलमी आम के फल में कीड़ा लग गया है इसे कैसे बचाया जा सकता है? इस पर कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि आम के बगीचा में फल मखी नामक कीड़ा का प्रकोप है. फल मखी आम के छिलका के अन्दर अंडा दे देते हैं जो बाद में अंडा से कीड़ा निकलता है जिससे कुछ दिन के बाद आम सड़ जाता है और कभी- कभी आम गिर भी जाता है.इस बीमारी से बचाओ के लिए गिरा हुआ आम को जमीन में गाड़ देना होगा और बाद में गुड़ के साथ कोई कीड़ा मरने वाला दवाई(मेलाथियम,मोनो क्रोटोपोस)मेलाथियम पौडर 3 ग्राम 1लीटर पानी में और लगभग 5ग्राम गुड़ मिलकर पौधे में छिड़काऊ करने से कीड़ा का प्रकोप कम होगा.आम के फल मखी को फ़साने के लिए एक फ़ोम आता है जिससे फल मखी का नर कीड़ा मर जाता है.