कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताते हैं की चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत में पी.एच.डी. विभाग के द्वारा ६ वर्ष पूर्व डीप बोरिंग की कार्य हुई थी जिसकी लागत २४ लाख थी जो ग्रामीणों के जलापूर्ति के लिए की गयी थी जो आज बेकार हैं.पी.एच.डी. विभाग की लापरवाही से यह बेकार पड़ा हैं जिसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हैं और साथ ही विभागीय लापरवाही भी इस समस्या को बढ़ा रही हैं. आज गर्मी का मौसम दस्तक दे चुकी हैं मगर पी.एच.डी. विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में पानी के लिए लोग हाहाकार कर रहे हैं.