गिरिडीह: लक्षमण राम ने ग्राम राजडीह, प्रखंड बेंगाबाद, जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे रिपोर्ट जो कि अलौन्दी गाँव के ग्रामीण को मधुमखी से हो रही परेशानी पर है उस पर इन्होने बताया है कि यदि एक लठ्ठे में कपड़ा लपेटकर और किरोसिन तेल में भिगोकर आग लगा दिया जाये और मधुमखी के छते पर लगा देने से मधुमखी अपने आप वहां से भाग जायेंगे.