कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की आज आँगनबाड़ी केन्द्रों का सञ्चालन सही ढंग से नहीं हो रहा हैं एवं भ्रस्टाचार लगातार बढ़ रहा है. कैलाश जी बताते हैं तेलों प्रखंड में कुछ आंगनबाड़ी दुग्धा एवं बोकारो से संचालित होते हैं जिस पर विभाग की लापरवाही के कारन कोई करवाई नहीं होती हैं.आज आंगनबाड़ी नाटो सही समय से खुलती हैं और नहीं सही समय पर पोषाहार का वितरण किया जाता हैं और कुछ आंगनबाड़ी ती खुलते ही नहीं हैं.इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों का भी पूर्ण योगदान होता हैं जिस कारन भ्रस्टाचार को बढ़ावा मिल रहा हैं.