कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर केंद्र सरकार के द्वारा कृषि को बढावा देने के लिए हरित क्रांति के अंतर्गत कृषक मित्रो को प्रशिक्षण हेतु हिमाचल प्रदेश भेजा गया था जिसमे तारानरी पंचायत के हरख लाल महतो जी के साथ ५० कृषक मित्र इस प्रशिक्षण में गए थे. कैलाश जी ने इस सम्बन्ध में हरख लाल जी से बात की जिन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश में लोग पहाड़ी खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं उसके मुताबिक झारखण्ड में समतल भूमि अधिक हैं तो यहाँ पर खेती के अच्छे अवसर हैं बस जरुरत हैं सरकार के सहयोग की.