सुनील कुमार वर्मा प्रखंड बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृषि के सम्बन्ध में एक प्रश्न पूछा हैं जो इस प्रकार है -बैगाना का पौधा लगाया हैं जिसके फूल झड रहे है. इस के लिए बहुत सारे किटनाशक का उपयोग किया मगर इस का फत्दा नहीं हुआ इस के रोकथाम के क्या उपाय हैं? इस प्रश्न के जवाब में प्रदान के कृषि विशेषज्ञ ने बताया की पौधे के फूल गिरने के बहुत से कारन होते हैं जैसे मिटटी में नहीं की कमी, हरमोंन की कमी,मिटटी में पोशाक तत्वों की कमी,फक एवं फुल में कीड़े लगने की वजह से भी फल एवं फुल गिर जाते हैं साथ ही बताया की मनकोजिन एक लीटर पानी में ढाई ग्राम एवं रेडोमिन एक लीटर पानी में एक ग्राम की मात्र के साथ पौधे पर छिडकाव से फायदा होता हैं. साथ ही मैकोनाईटन के छिडकाव से भी पौधे को फायदा मिलता हैं इस की मात्र होगी ३ मिली १ लीटर पानी मे.