बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी का कहना हैं कि चन्द्रपुरा और नावाडीह प्रखंड में लोहा का कार्य बहुत अधिक मात्रा में की जा रही है. जबकि कबाड़ी के संचालक के नाम से कोई लिसेंस नही है.चोरी-छुपे ही कबाड़ी का काम किया जा रहा है.इतना ही नही इस क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशनों से कोयले की तस्करी हो रही है. इसके बाद भी यहाँ के पुलिस प्रशासन चुप्पी साढ़े हुए हैं और इन पर किसी तरह का कोई कार्यवाई नही की जा रही है.अत: प्रशासन से अनुरोध है कि इस पर गंभीरता पूर्वक जाँच की जाए.