बोकारो: चन्द्रपुरा,बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँ पर ग्राम स्वास्थ्य समिति को गरीबों के इलाज और सर-सफाई के लिए १० हज़ार रूपए प्रति वर्ष आता है. लेकिन उस पैसा का उपयोग अभी तक तारानारी पंचायत में नही किया गया है.इस बात पर ग्राम स्वास्थ्य समिति के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिन्हा अपने सहयोगी के साथ मिलकर मुखिया गुप्तेश्वर महतो के आएं इसमें ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य, सहिया सुनीता देवी ,संगीता देवी एवं अन्य ग्रामीण साथ में थे.वे सभी जाँच के लिए आये थे लेकिन ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष के नही रहने के कारण जाँच का कार्य नही हो सका.मुखिया ने बताया की अब यह जाँच दुसरे दिन की जाएगी.