गिरिडीह: धनवार, गिरिडीह से सुरेश प्रसाद यादव जो की पड़रिया पंचायत के मुखिया हैं उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि २२ तारिक को जिला परिषद् के माध्यम से गिरिडीह के डीडीसी के पास एक प्रश्न रखा गया था कि पीएचसी में जे.ई और विधायक के आदेश से बिना आम सभा किए चापानल लगाया गया जबकि इस सब कार्यों के लिए ग्राम सभा होनी चाहिए.वहीँ इस बार धनवार प्रखंड अंतर्गत जनवितरण प्रणाली दुकान में दो महीना का रासन ७० किलो दिया जाना था लेकिन यहाँ पर १०० रूपए लेकर और मात्र ५० किलो ही रासन दिया जा रहा है.इसका जवाब एमओ (मार्केटिंग ऑफिसर)से माँगा गया लेकिन अब तक जवाब नही मिला है.रासन वितरण के लिए एक निगरानी समिति होती इसके बारे में भी जानकारी मांगी गई लेकिन नही दिया गया.