बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत स्थित किसान बाज़ार में सेड का निर्माण तीन महिला समूहों के द्वारा किया गया लेकिन अब तक इस सेड का उद्घाटन महज इसलिए नही हो पाया है क्योंकि इस महिला समूहों के बीच आपसी विवाद हो गया. इस सम्बन्ध में कैलाश गिरि ने द्वारिका महतो जी और एक अन्य ग्रामीण से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ सेड का निर्माण हुआ लेकिन सेड निर्माण का पैसा अध्यक्ष द्वारा निकाल लिया गया और इस तरह के विवाद में फैसला भी नही हुआ है इसके कारण से कई योजना भी लटका पड़ा है. गौर करने वाली बात यह है कि इस पर किसी तरह का कोई विभागीय कार्यवाही भी नही हुआ है. वंही द्वारिका महतो कहते हैं कि सेड के निर्माण से आम ग्रामीण लाभान्वित होंगे लेकिन निरासा बस इस बात की है कि अभी तक इसका उद्घाटन नही हुआ है