बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे उमेश कुमार तुरी जी के रिपोर्ट जो की पंचायती राज पर है, उस पर इन्होने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है जिसमे वे कहते हैं कि पंचायती राज्य के चुनाव होने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी की अब गाँव का सर्वंगीन विकास होगा लेकिन आज पंचायत चुनाव हुए दो साल से अधिक समय बीत चूका है लेकिन ऐसा विकास गाँव में देखने को नही मिल रहा है.पंचायत चुनाव होने के बाद से भ्रष्टाचार में लगाम लगने के बजाये इसमें और भी विस्तार हुआ है.