बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से हरख लाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से विस्थापन पर कहते हैं कि बेरमो कोयलांचल के तारो पारियोजना में तारो और उनके आस-पास के गांवों जो आदिवासी बहुल क्षेत्र में आता है. इन सभी गांवों को मिलाकर 1067 एकड़ जमीन इस परियोजना में गया है लेकिन अभी तक मात्र 85 लोगो को नौकरी मिला है. बाकि सभी लोग अभी भी नौकरी और मुवावजा से वंचित हैं सीसीएल ने उन्हें किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नही कराइ है. इसी तरह से आमला परियोजना में खाता नंबर ३९ रकबा १६१ २२६ ,९१६ हजारों एकड़ जमीन ले चुके है लोग मुवावजा और नौकरी के लिए दफ्तर-दफ्तर में चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारीयों के कानों में जूं तक नही रेंगता है.