बोकारो: चन्द्रपुरा , बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन विषय को लेकर चलाए जा रहे अभियान के के बारे में कोलेश्वर रविदास से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ पर सही तरीके से विस्थापन नीति लागु नही जिसके कारन से लोगो को उचित लाभ नही मिल पा रहा है वे कहते है कि पहले था की 1 एकड़ 30 डिसमिल जमीन पर नियोजन करना था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 एकड़ कर दिया साथ ही यहाँ पर कई समस्या है बिजली, पानी, डस्ट आदि की समस्या झेल रहे हैं लोग . साथ ही आउट सोर्सिंग चलने से जो प्राथमिकता मिलनी चाहिए . यहाँ पर सही विस्थापन नीति लागु किया जन चाहिए .