बोकारो पेटरवार से आशीष कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन के सम्बन्ध में बताया की उनके क्षेत्र में १९६५ में एक परियोजना शुरुआत की गए थी जिसका नाम डी आर एन डी ए था. इस परियोजना में कई गांवों के जमीनों का अधिग्रहण किया गया था.इस परियोजना को बिच में ही बांध कर दिया गया और इस परियोजना के अंतर्गत कुछ विस्थापितों को नौकरी मिली और कुछ विस्थापितों को नहीं मिली एवं गलत कागजात बना कर नौकरी ले ली. इस परियोजना के कार्यावयन के दौरान कई जगहों पर गढ़े कर दिए हैं जिस कारन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं एवं विस्थापितों को पलायन करने पर मजबूर हैं.