बोकारो: चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाए जा रहे विस्थापन विषय को लेकर अभियान के माध्यम से कहते हैं कि आज राज्य के अलग राज्य बने 12 साल बीत गए लेकिन आज तक राज्य में विस्थापन निति लागु नही हो सका है. जबकि झारखण्ड के साथ ही अलग राज्य का दर्जा प्राप्त किया है छत्तीसगढ़ वहां पर विस्थापन नीति लागु है। वे कहते हैं कि राज्य में विस्थापन नीति का लागु नही होना एक विडंबना ही है और यही वजह है कि यहाँ पर विस्थापितों को सही न्याय नही मिल रहा है। राज्य में सही तरह से विस्थापन निति लागु ओने से राज्य के लोगो को रोजगार मुहैया होगा और विस्थापित को भी लाभ पहुंचेगा .