गिरिडीह: राजधनवार,गिरिडीह से राकेश कुमार मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि राजधनवार प्रखंड स्थिति तेलोंडीह में एक गुमशुदा व्यक्ति है जो आप-पास के दुकानों से मांग कर खता है किसी को मालूम नही है कि वह कहा का रहने वाला है. वे झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से लोगो से कहते हैं कि जिन्हें भी उनके बारे में जानकारी है वे आकर ले जाए.
