बोकारो:कैलाश गिरी ने चंद्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में चन्द्रपुरा प्रखंड के सिजुवा पंचायत के निवासी कार्तिक महतो से बातचीत की जिसमे उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बीसीसीएल एरिया-1 दामोदर कोलयरी में विस्थापितों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन, प्रशासन का रवैया सकारात्मक नही है. जिन लोगो ने अपना जमीन बीसीसीएल को दिया उन्हें न तो किसी तरह का मुवावजा दी गई और नौकरी. कर्मातांड पंचायत में ३१ ऐसे विस्थापित लोग है जिनका कागजात लेने ले बाद भी कुछ नही मिला इसी तरह से सिजुवा पंचायत रविदास टोला में आउटसोर्सिंग के नाम पर विस्थापितों को ना नौकरी दी गई है और ना ही उनके रहने का कोई इंतजाम किया है. वे कहते हैं कि ऐसी स्थिति तो पुरे बीसीसीएल में है लेकिन खास कर बीसीसीएल एरिया-1 में विस्थापितों की स्थिति काफी दयनीय है. लोगो के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, लोग यहाँ से पलायन कर रहे हैं.