बोकारो: हरखलाल महतो ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ढोरी क्षेत्र के कल्याणी प्रजेक्ट में कोल् हेल्डिंग प्लांट में १५१ मजदूर काम कर रहे हैं जो पूरी तरह से बंधुवा मजदूर बन कर रह गए हैं.ये मजदूर पिछले १५ साल से काम कर रहे है लेकिन आज तक न तो कोई परिचय पत्र दिया गया है और न पीएफ काटा जाता है. यहाँ पर मजदूरों को बंधुवा मजदूर की तरह काम करना पड़ता है. इतना ही नही इनका ठेकेदारों के द्वारा शोषण किया जाता है. एक तरफ कहा जाता है कि यदि मजदूरों पर शोसन होने से इसका प्रभाव काम पर पड़ता है इसके बाद भी मजदूरों के साथ बंधुवा मजदूर की तरह कम करवाया जाता है.