बोकारो: कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन विषय के सम्बन्ध में चन्द्रपुरा प्रखंड के दुग्धा बस्ती में जाकर लोगो से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि दुग्धा कोल्यासिरी में यहाँ के निवासी गंगाधर साव जी का जमीन लिया गया था १९५९-१९६० के दौरान. कैलाश गिरी ने गंगाधर साव जी से इस सम्बन्ध में बात की जिसमे उन्होंने बताया कि दुग्धा बस्ती से लगभग १०० एकड़ जमीन गया और १९९६ -१९९७ में १२ लोगो को नौकरी दी गई और कहा गया कि बाकि लोगो को दूसरी सूची में नौकरी दी जाएगी लेकिन विस्थापितों को अभीतक नौकरी नही दी गई है.