बोकारो: चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियों पंचायत से हरखलाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेरमो कोयलांचल में डीओ लगता डीएलसी के दो नंबर के कंपनी के नाम से उसमे कोयले का रेट है २२५० रुपये टन लेकिन बेरोजगार मजदूरों को ६००० रुपये टन दिया जाता है.डीएलसी का कोयला को फैक्ट्री में जाना चाहिए लेकिन फैक्ट्री में जाने के बजाये मंडी में जाता है. साथ ही वे कहते हैं यहाँ से कोयला झारखण्ड सरकार को भी छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए भेजा जाता है ताकि उद्योगों में लोगो को रोजगार मिल सके लेकिन कोयला उद्योग में जाने के बजाए मंडी में जाता है. अत: प्रशासन से अपील है कि की इस पर जाँच करे और इस तरह से हो रहे कोयले के अवैध कारोबार को रोके.