गिरिडीह बिरनी से राम प्रसाद वर्मा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके ग्राम खरती में एक नदी हैं जिस पर पुल बनाने का निर्णय झारखण्ड सरकार ने लिया हैं एवं जिसकी लागत लगभग ४ करोड़ रुपेए हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रसाशनिक अधिकारिओं से यह जानना चाहा हैं की इस कार्य में इतनी देरी क्यों हो रही हैं.साथं ही उन्होंने बताया की ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक बरसात के दिनों में जाने पर मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं.उन्होंने झारखण्ड सरकार से यह अनुरोध किया हैं की जल्द से जल्द इस नदी पर पुल निर्माण का कार्य किया जाये.