सुजीत कुमार वैदिक सोसाइटी लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की १२ अप्रैल को मतस्य हेचरी लातेहार में २०० किसानो के बिच जैविक कृषि एवं प्रदर्सिनी का आयोजन किया गया हैं.इस कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक,कृषि पदाधिकारी एवं उपायुक्त महोदय भाग लेंगे.सुजीत जी ने बताया की आज के युग में लोग जैविक कृषि को भूल गए हैं जिस के सम्बन्ध में लोगो को जानकारी दी जाएगी.उन्होंने झारखण्ड मोबाइल सुनने वाले ग्रामीण भाईयो से निवेदन किया हैं वे इस कार्यकर्म में भाग लेकर जैविक कृषि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करे.