बोकारो: कैलाश गिरि चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पप्लो पंचायत के कमलडीह गाँव में एक चेकडेम का निर्माण किया गया था इस पर बौधि महतो कहते हैं कि यहाँ पर सिचाई कार्यों के लिए एक चेकडेम का निर्माण किया है लेकिन वह कुछ काम का नही हैं.वे कहते हैं कि इस चेकडेम के निर्माण से किसानों को सिचाई की सुविधा मुहैया तो नही हो सका इसके उल्टा किसानों को इससे परेशानी और बढ़ गई उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से पहले नाला में पानी रहता था जिससे किसान खेती कर लेते थे लेकिन अब पानी सिचाई के लिए उपलब्ध नही हो पा रहा है.वे कहते हैं कि इससे बेहतर होता यदि सिचाई कूप का निर्माण किया जाता.