बोकारो: कैलाश गिरी ने चंद्रपुर बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की धनबाद, बोकारो में रोड की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है.वे कहते हैं कि जहाँ धनबाद में धनबाद जिला से स्था मंदिर से लेकर विद्या मोड़ की दुरी चार कलोमीटर है यहाँ पर कुछ समय पूर्व मिटटी-मुरम सड़क का निर्माण हुआ था और अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नही हो पाई हैं तो दूसरी और बोकर जिला में भी वही स्थिति है.चंद्रपुरा प्रखंड से बोकारो तक लगभग १५ किलोमीटर की दुरी है सही सलामत रोड नही है तो चंद्रपुरा से बेरमो अनुमंडल जाने के लिए भी सड़क की स्थिति अच्छी नही है. वे कहते हैं कि यहाँ सड़क के लिए जो फंड आता है लैप्स कर जाता है उसका उपयोग सड़क निर्माण कार्यों में नही की जाती है. कैलाश गिरी ने पड़ोसी राज्य बिहार का उदहारण देते हुए कहते हैं कि बिहार ससरकार द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यो के लिए केंद्र सरकार से फंड की मांग की जाती रही है लेकिन झारखण्ड सरकार मिले हुए पैसे कोम खर्च तक नही कर पाते हैं.